कोडरमा
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक
जिले के सुप्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम में सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया जहां नंदी बाबा ट्रस्ट झुमरी तलैया की ओर से झरनाकुंड धाम से ध्वजाधारी धाम तक कंवर पदयात्रा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें लाखों श्रद्धालु ने भाग लिया।वहीं इस पद यात्रा में कई तरह की झांकियां भी निकली गई…जिसमें भक्त झूमते नाचते गाते ध्वजाधारी धाम आकर जलाभिषेक किया।वही नंदी बाबा ट्रस्ट के द्वारा आश्रम परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था।इस मौके पर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि इस बार पिछले बार से भी ज्यादा भक्त पहुंचे है। साथ ही कहा कि सावन के सोमवारी में जो भी भक्त सच्चे मन से ध्वजाधारी धाम आकर बाबा भोले को जलाभिषेक करते हैं उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।वहीं जिला प्रशासन की ओर से पूरे आश्रम परिसर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। जहां जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती व पूरे आश्रम परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी पूरे पूरे पद यात्रा के साथ झरनाकुंड धाम,ध्वजाधारी धाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।