01.08.23 धनबाद जिला राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की ओर से एम.ओ.सी.पी. बलियापुर में एक प्रेस वार्ता रखी गई तिसरा प्रतिनिधि,आज 1 अगस्त को धनाबद जिला राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की ओर से बलियापुर के एमओसीपी स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता रखी गयी। बीते दिनों पंद्रह अगस्त को लोदना के कुजामा आउटसोर्सिंग में कार्य के दौरान भारी वाहन के चपेट में आने से घटना स्थल पर हीं दो ब्यक्ति की मौत हो गयी थी।इसके बाद वहां आक्रोश भड़कने के बाद कंपनी का असमाजिक तत्वों और आक्रोशित जन समुह द्वारा क्षति पहुचाई गई थी। जिसमें हमारे समाज के एक उभरते हुए नेता सह सेंट्रल ट्रेड यूनियन एटक,यूनाइटेड कोल वर्कर यूनियन के लोदना क्षेत्रीय सचिव व सलाहकार समिति के मेंबर सतेंद्र गुप्ता के नाम पर आउटसोर्सिंग संचालक के द्वारा लोदना ओपी में झूठा मुकदमा कराया गया है। एक साजिश के तहत और बढ़ते कद को रोकने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई थीं । आउटसोर्सिंग संचालक खुद अपनी कंपनी की क्षति अपने लोगो से करवाकर दूसरे पर झूठा मुकदमा करने का काम किया है। महासभा कमजोर नही है,जरूरत पड़ी तो सचिवालय सहित राजभवन का घेराव भी किया जाएगा। पुलिस सही से मामले की जाँच करें। अपने स्तर से निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कार्यवाई करें।आउटसोर्सिंग सभी नियमो को ताक पर रखकर काम कर रही हैं,यह जाँच का विषय है। उक्त बातें प्रेस वार्ता में संगठन के धनबाद जिला उपाध्यक्ष सुनील साव ने कहां।प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप साव प्रखंड अध्यक्ष दिलीप साव परमेश्वर साव रामसेवक साह संजय साव लक्ष्मी साव सुखदेव साव दीपक साव गुप्तेश्वर साव पप्पू साव संभू साव एम साहू उपस्थित थे।
Posted inJharkhand