धनबाद – श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में दो दिवसीय बिज़नेस फ़ेस्ट- नेगोसियम इन्सेप्टम …

धनबाद – श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में दो दिवसीय बिज़नेस फ़ेस्ट- नेगोसियम इन्सेप्टम …

श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम में दो दिवसीय बिज़नेस फ़ेस्ट- नेगोसियम इन्सेप्टम एप्रिकस का आयोजन किया गया । इस दो दिवसीय बिज़नेस फेस्ट में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। टीम के नाम ग्रीन गॉडेस, एरोमा ग्लो, द एनर्जी, वेस्ट रीसायकल कंपनी, नेचर गार्ड, नेचर जोन, द कुल्हड़ कंपनी, फ्यूचर वॉक, गुरु फाउंडेशन ने भाग लिया। इस बिज़नेस फेस्ट में कुल 5 राउंड थे – पहला राउंड स्टार्ट अप, दूसरा राउंड ट्रेड फेयर, तीसरा राउंड बिडर राउंड, चौथा स्ट्रेटेजी राउंड और आखरी राउंड क्विज़निया माइंड गेम था। कार्यक्रम को जीत कर (द फ्यूचर वॉक )टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा साथ (द कुल्हड़ कंपनी )टीम को मिला। तीसरे स्थान पर ( द एनर्जी टीम )रही। बेस्ट इन्नोवेटिव आईडिया का पुरस्कार( द एनर्जी) रही, बेस्ट मार्केटिंग स्किल का पुरस्कार( नेचर गार्ड )को मिला, बेस्ट एडवरटाइजिंग टीम का पुरस्कार (ग्रीन गॉडेस) को मिला, बेस्ट बिडर / नेगोशिएटर का पुरस्कार (नेचर जोन) को मिला, बेस्ट एफर्ट टू विन बिड का पुरस्कार (वेस्ट रीसायकल कंपनी )को मिला। बेस्ट डिबेटर का अवार्ड ( एरोमा ग्लो) को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की निदेशिका श्रीमती किरण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल की प्राचार्या रितिका राज थी। कार्यक्रम में जज की भूमिका स्कूल के पूर्व प्राचार्य एस. एम तहसीन अहमद, वरिष्ठ शिक्षक नागेश्वर सिंह, विनीता शंकर, सौरव रॉय रहे। इस बिज़नेस फेस्ट को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक हर्ष सिंह, नंदिनी सिंह,अभिषेक चक्रवर्ती, ज्वाला सिंह एवं स्वेता मंडल रहे। समापन समारोह में डी.ए.वी स्कूल कोयलनगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तवा, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन के प्राचार्य मदन सिंह, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य मनोज मिश्रा, आई.इस. एल भूली के पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र सिंह, महऋषि मेही विद्यापीठ की प्राचार्या आभा मिश्रा, किड्स गार्डन झरिया की प्राचार्या स्नेहलता सिन्हा मौजूद रहीं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *