Slag : चुनाव का बहिष्कार – साईं कॉलोनी के रहवासियों ने किया वोटिंग का बहिष्कार – डेढ से दो दशक पहले स्थापित हुई थी कॉलोनी – अवैध कॉलोनी कहकर बिजली विभाग द्वारा नहीं दी जा रही बिजली – कॉलोनी के रहवासियों को स्थाई कनेक्शन देने के बाद भी मीटर कॉलोनी के बाहर खंभों पर लगाए गए – सभी व्यवस्थाएं टैक्स आदि भरने के बाद भी रह वासियों को अवैध कॉलोनी का दिया तमगा – लाईट की व्यवस्था की मांग को लेकर कालोनी वासियो ने किया चुनाव का बहिष्कार Dharmendra Parihar 8871100512 LOCATIONS VIDISHA ANCHOR : अहमदपुर रोड पर साईं कॉलोनी में रहवासी पिछले 15 सालों से निवास कर रहे हैं… लेकिन इस कॉलोनी को प्रशासन अवैध कॉलोनी अवैध कालोनी बताकर इसमे में विकास कार्य नहीं कर रहा… बिजली विभाग द्वारा लोगों को बिजली उपलब्ध कराई गई है…. लेकिन उसके लिए उन्हें स्थाई मीटर कॉलोनी के बाहर बिजली के खंभों पर लगाए गए हैं… अंदर उन्हें खुले तार ले जाने पड रहे हैं…. साथ ही सड़कों और अन्य व्यवस्थाएं भी यहां दुरुस्त नहीं है रहवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से उनसे सिर्फ वोट लिए जा रहे हैं…. यहां व्यवस्थाएं नहीं दी जा रही अवैध कॉलोनी बताकर कोई भी सुविधा यहां रह वासियों के लिए नहीं दी जा रही ऐसे में नगरीय निकाय के चुनाव में शामिल ना होने का ऐलान कॉलोनी वालों ने किया है… विभिन्न स्थानो पर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं… पोस्टरों पर लाइट नहीं तो वोट नहीं के नारे भी लिखे हुए हैं Byte : रहवासी सांई कालोनी Byte : जगन्नाथ सिह, साई कालोनी Byte : विजय साई कालोनी
Posted inMadhya Pradesh