शनिवार को झरिया के बालिका विद्या मंदिर में इसरो द्वारा अंतरिक्ष मे भेजे जा रहे मिशन सूर्ययान आदित्य L-1 की सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन, शिक्षक व सभी छात्र- छात्राओं ने भगवान से प्रार्थना की एवं सभी काफी उत्साहित थे इस दौरान स्कूल परिसर में जमकर भारत माता के जयकारे लगाए गए और तिरंगा लहराया । आपको बता दे कि चंद्रयान 3 का चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के बाद देश का तिरंगा चंद्रमा पर लहरा रहा है । चंद्रयान 3 के सफलता के बाद अब भारत के इसरो के द्वारा सूर्य पर आदित्य L-1 भेजा जा रहा है । जिससे सूर्य की अहम जानकारियां मिल सके और मानव जाति के हित मे कार्य हो। आदित्य L-1 के सफलता के लिए भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल ने झरिया के 4 नम्बर स्थित श्री श्री मां मंगल चंडी मंदिर में माता की पूजा – अर्चना कर आदित्य L-1 के सफलता के लिए प्राथना की । उन्होंने चंद्रयान – 3 और आदित्य L-1 से जुड़े सभी वैज्ञानिक, इससे जुड़े टीम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया और इसकी सफलता के लिए मंगलकामना किये । राजकुमार अग्रवाल ने कहा की अब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक के बाद एक नए आयाम लिख रहा है । देश आगे बढ़ रहा है व तरक्की के साथ विकसित देश बन रहा है । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्वगुरु बनने से दुनिया की कोई शक्ति नहीं रोक सकती है, जल्द ही भारत विश्वगुरु बन कर रहेगा । मौके पर मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव, गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित भूतगडिया, अमित अग्रवाल, सुमित खेतान, मोहित अग्रवाल व शिक्षक अनिल सर, अमित सर, संपा भट्टाचार्य, पूजा मिस, वर्षा मिस समेत सभी शिक्षक व स्कूल के छात्र व छात्राएं मौजूद थे । इसरो द्वारा अंतरिक्ष पर जाने के लिए श्रीहरिकोटा से आदित्य L-1 को लॉन्च किया गया है, जो 125 दिन की यात्रा और 15 लाख किलोमीटर की यात्रा के बाद सूर्य पर पहुंचेगा।
Posted inJharkhand