राजस्थान से रूह कंपा देने वारदात सामने आई है. मणिपुर का घाव अभी मुरझाया भी नहीं था कि राजस्थान के प्रतापगढ़ में इसे खरोंचकर फिर ताजा कर दिया गया है. एक आदिवासी महिला को पहले तो सरेआम निर्वस्त्र किया गया. इसके बाद नग्न हालत में उसकी गांव में परेड कराई गई है.
दिल्ली – राजस्थान में बर्बरता की सारे हदें पार, ससुराल वालों ने महिला को किया निर्वस्त्र
