रामगढ़ – नए वासरी निर्माण को लेकर रजरप्पा सीसीएल में किया गया पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन…

रजरप्पा सीसीएल स्थित ऑफिसर्स क्लब के प्रांगण में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया जिसमे चितरपुर, मायल,भूचुंगडीह,सहित आसपास के सैकड़ों ग्रामीण रैयत,प्रभावित शामिल हुए।कार्यक्रम में मुख्यरूप से रोबिन टोप्पो,प्रेसिडेंट(AC ) अशोक कुमार यादव,कोणवेनर आरओ(JS PCB) आशुतोष तिवारी कोंसल्टिंग एक्सक्यूटिव(JSPCB)मौजूद थे जिन्हे प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।मालूम हो कि रजरप्पा सीसीएल में उत्पादन और कंज्यूम को अति सुचारू करने के उद्देश्य से 510 करोड़ करोड़ की लागत से नए वासरी का निर्माण किया जाना है जहा प्रति वर्ष 3 मिलियन टन कोयला को कंज्यूम के लायक बनाया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने अतिथियों के सामने अपनी समस्या को रखा।इस दौरान श्री टोप्पो ने कहा की विस्थापितों की बातों को अनसुनी नही करते हुए मॉनिटरिंग के साथ इन्हे मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाय।साथ ही कहा की प्रबंधन ने रैयत,प्रभावितों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा।वहीं महाप्रबंधक पीएन यादव ने कहा की नया वासरी रजरप्पा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा और हम कोयला के मिले भंडार को नई तकनीक के साथ देश को स्टीलग्रेड कोयला उपलब्ध करा संकेंगे।मौके पर चितरपुर वीडियो उदय कुमार, सीओ तृप्ति विजया कुजूर सहित सीसीएल आशीष कुमार झा और अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *