उदयपुर की बेटियां लगातार शहर का मान बड़ा रही है। इस कड़ी में शहर की प्रवीना आंजना को “मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023” विजेता का ताज पहनाया गया। प्रवीना अब अक्टूबर में जापान में होने वाले शो में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी, पूरे भारत से चयनित 16 गर्ल्स ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। जिसमें प्रवीणा ने जीत हासिल की है।
राजस्थान – छोटे से कस्बे से आने वाली प्रवीना ने जीता “Miss International India” का खिताब।
