राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, धनबाद महानगर अंतर्गत नुनुडीह नगर के सेवा विभाग द्वारा सामाजिक रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया इस नगर के अंतर्गत सभी सेवा बस्तियों में, बच्चों एवं बड़ो के साथ रक्षाबंधन मनाया एवं अपने क्षेत्र के सुदामडीह थाना और सी.आई.एस.फ कैंप सुदामडीह रिवर साइड के वीर जवानो के साथ सामूहिक रक्षाबंधन मनाया गया | मौके पर मुख्य रूप से कैंप के कमांडर महाबीर सिंह, थाना में, सर्किल इंस्पेक्टर सुभाष सिंह एवं थाना प्रभारी प्रदीप राणा के साथ अन्य दर्जनों पुलिसकर्मी और जवान मौजूद हुए || मौके पर शिवांश श्रीवास्तव ने बताया कि – हमारे पुलिस कर्मी एवं फौजी भाई, अपने परिवार को छोड़ कर देश की सेवा में लगें है। उन्हें सम्मान देना हमारा फर्ज बनता है। – एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. मोहनराव भागवत, परम पूजनीय सरसंघचालक जी के स्नेह संदेश में बताया गया हैं की संघ ने हमेशा विविधता में एकात्मता के भाव को अपना आदर्श माना है, एकात्मता के लिए समाज में समरसता होनी आवश्यक है. समरसता ही बंधुता है. मनुष्यता है. समरसता का यह दर्शन हमें तब ही प्राप्त होगा जब मंदिर, पानी और स्मशान समस्त हिंदु समाज के लिए एक समान होगा. हम सब भारत माता की संतान है और सबको साथ लेकर चलना ही संघ का ध्येय है. रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं के साथ, मनाये मौके पर नगर संघ चालक- दिनेस चंद्र झा, कारवाह सत्यजीत सिंह, महेंद्र, , रणधीर सिंह, महिला बहनों में शैल्ली श्रीवास्तव, सुरुचि झा,याचना सिंह,नेहा देवी , जुली कुमारी,कोमल कुमारी,नबिया कुमारी एवं तमाम दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद हुए ||
Posted inJharkhand