धनबाद : जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की स्कूल पहला कदम में गुरुवार को अलग ढंग से रक्षाबंधन मनाया गया। दिव्यांग बच्चो ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।वहीं बच्चों का कहना है की पेड़ हमें खाना और ऑक्सीजन देते है। इसलिए उन्हें बचाना जरुरी है। साथ ही भाई बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक भारतीय परंपराओं का पर्व रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के बीच यह त्योहार की खुशियां मनाने सरायढेला थाना के एएसआई अरविंद पांडेय तथा समाजसेवी सोहराब खान शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को भाई बहन को आपस मे जोड़ने वाले पर्व के सामाजिक महत्व के बारे में बताते हुए राखी के त्योहार की शुभकामनाएं दी। स्कूल की छात्राओं ने पेड़ के साथ सभी भाइयो तथा अरविंद पांडेय और सोहराब खान को भी राखी बांधी और मिठाई खिलाई।प्रेसिडेंट रेनू दुदानी तथा सचिव अनिता अग्रवाल ने बच्चों को बताया कि पर्यावरण कि रक्षा बहुत जरूरी है और उन्हें रक्षा सूत्र बांध एक नेक संदेश दिया।पहला कदम स्कूल की सदैव यह कोशिश रहती है कि हर त्यौहार बच्चे स्कूल में मनाए तथा उन्हें हर त्यौहार के महत्व के बारे में पता रहे।
Posted inJharkhand