सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के सिंदूरपुर पंचायत के मुखिया साधमनी देवी का टाटा के एक हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन हो गया, वे बहुत ही सरल स्वभाव के थे साधमुनी देवी को देखने पहुंचे मासस के केंद्रीय अध्यक्ष आनंद बाबू, बलियापुर प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक कोसमाटांड मुखिया प्रतिनिधि सुनील महतो, देवाशीष पांडे जी ने जाकर शोक जाहिर किया
Posted inJharkhand
सिंदुरपुर – सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के सिंदूरपुर पंचायत के मुखिया साधमनी देवी का टाटा के एक …
