हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को नोटिस दिया गया है. मामन खान 31 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इधर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि मामन खान दंगईयों के संपर्क में था.
Posted inNational
नूंह – हिंसा मामले में MLA मामन खान को नोटिस, गृह मंत्री विज का तीखा हमला
