जी हां झारखंड रोजगार नियमावली 2022 के तहत कंपनी 75% स्थानीय प्रभावित बेरोजगारों को नियोजन उपलब्ध कराई जानी चाहिए थी परंतु झारखंड सरकार के समर्थक ही इसकी अवहेलना कर रहे हैं और नहीं मिल पा रही है स्थानीय लोगों को रोजगार बल्कि हो रहा है उनका जबरदस्त शोषण इसी को लेकर जनता श्रमिक संघ ने आज दिनांक 29 अगस्त मंगलवार को गोपालीचक कोलियरी पुटकी बलिहारी क्षेत्र में धरना प्रदर्शन किया और कहा कि यह तो शांतिपूर्ण धरना है आगे हम उग्र भी हो जाएंगे और चक्का जाम करेंगे काम रुकवा देंगे अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो आउटसोर्सिंग कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार दे झारखंड सरकार के गाइडलाइन को पालन करें अन्यथा बड़े उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।जनता श्रमिक संघ ने आठ सूत्री मांग को ले कर महा प्रबंधक को आवेदन भी दिया है जिसमे 75प्रतिशत स्थानीय रोजगार, अनुसंशित वेतन , प्रियोजना से विस्थापित लोगो को पुनर्वास ,डी जी एम एस के तहत ब्लास्टिंग , प्रदूषण नियंत्रण , पानी का छिड़काव , इत्यादि शामिल हैं।इस धारणा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं जो अपने हाथों में झाड़ू लिए हुई थी प्रस्तुत है सहयोगी मुकेश लाल के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट पुटकी से
Posted inJharkhand