चीन में घट रही जनसंख्या को लेकर वहां की सरकार एक नई योजना लेकर आई है। घटती जन्म दर की वजह से चीनी सरकार ने चिंता जताते हुए घोषणा की है कि पूर्वी चीन में एक काउंटी जोड़ों को 1000 युआन (137 डॉलर) का इनाम दिया जाएगा। अगर दुल्हन की उम्र 25 साल या उससे कम है तो यह इनाम युवाओं को शादी करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
दिल्ली – घटती जनसंख्या ने चीन को चिंता में डाला, अब शादी करने के लिए जोड़ों को पैसे बांट रही सरकार!
