साधोबाद शिव मन्दिर प्रांगण मे मासस का कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया! जिसकी शुरुआत बड़ाजमुवा दुर्गा मन्दिर बरवाड़ा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जुलूस के माध्यम से सुदूर ग्रामीण इलाको से होते हुए साधोबाद पहुँचे और जन आक्रोश सभा मे तब्दिल हो गया. इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो तथा मायुमो कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी थे! बबलू महतो ने अपने संबोधन मे कहा कि सिंदरी मे लोग लाल झंडा पर आरोप लगाते हुए कहते है लाल झंडा ने एक भी फेक्टरी नही खुलवाया लेकिन आज लाल झंडा उनलोगो से पूछना चाहता है भाजपा के 23 साल के कार्यकाल मे सिंदरी का दशा किया रह गया है । 23 सालो में भाजपा का चहरा बदला लेकिन सिंदरी का दुर्दशा नही बदला । फेक्टरी तो छोड़िये एक कोक प्लांट तक नही खोल सका ! एक बेहतर अस्पताल भी नही है ।आज भी इलाज के लिए लोगो को दूर दराज जाना पड़ता है । कोरोना काल में गरीब और गरीब हो गया । अस्पताल के अभाव से आज भी लोग परेशानी का सामना कर रहा है ,एक विश्वविधालय खुला पर उसमे लोकल लोगो को पीयून तक की नोकरी नही मिल रहा है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर फैक्ट्री का उद्घाटन करके कहां की यह मेरा सपना था मगर क्या इस सपने में यहां के ग्रामीण उनको नजर नहीं आते हैं यहां के युवा उनको नजर नहीं आते हैं आज एक भी ग्रामीण इस फैक्ट्री में नहीं लग पाया इसका आखिर दोषी कौन है यह सब चिंता और विषय का चर्चा है अगर हम लोग सब कोई इस विषय पर ध्यान से नहीं सोचेंगे तो फिर हम लोग 5 साल तक ठगे जाएंगे जगदीश रवानी ने कहा अपने संबोधन में कहा आज एक रुपया चावल देने से क्या होगा , आज मोबाइल रिचार्ज की बात हो , रसोई गैस की बात हो , या फिर दैनिक उपयोग कोई भी समान का दर आसमान छू रहा है । चंद्रयान चांद पर पहुंच गया हमे भी गर्व है पर क्या इससे गरीबी दूर हो जाएगी । आज भी सरकारी स्कूलों में न ही स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई हो रही है , न ही कम्प्यूटर का शिक्षा दिया जा रहा है , स्कूलों में शिक्षक की इतनी कमी है कई बच्चे स्कूल में पड़ नही पाते । बच्चें स्कूल जाते है पर खिचड़ी खाने । कार्यक्रम में सैकड़ों युवा , माता बहने , मासस का दमन थमा और कहा इस बार लाल झंडा फहरा के रहेंगे । मौके पर गोविंदपुर क्षेत्र के तथा साधोबाद ग्राम के हजारों की संख्या में माता बहने युवा ,बुजुर्ग कामरेड साथी मौजूद थे
Posted inJharkhand