लोयाबाद कोक प्लांट के सीमा देवी के बच्चे की मौत हो गई है ।लगभग 20 दिन पहले सीमा देवी द्वारा झोलाछाप डॉक्टर परशुराम शर्मा पर गलत दवा देने का आरोप लगाया था ।सीमा देवी का यह आरोप था कि डॉक्टर द्वारा गलत आंखों की दवा देने से उनका बच्चा नेत्र हीन हो गया है ।सीमा देवी द्वारा अपने बच्चे को बेहतर इलाज के लिए चेन्नई स्थित एक हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत 26अगस्त 2023 को हो गई । दिनांक 27 अगस्त 2023 को डॉक्टर अनीता चौधरी के अध्यक्ष्ता में एक जांच टीम अाई जिसमें जांच टीम किसी भी निष्कर्ष में नहीं पहुंच पाई ।डॉक्टर अनीता ने कहा कि सीमा देवी अभी तक चेन्नई से नहीं अाई है जिसके चलते हमलोग अभी तक किसी भी निष्कर्ष में नहीं पहुंचे है ।यह जांच टीम सिविल सर्जन के द्वारा भेजा गया था । वहीं झोलाछाप डॉक्टर परशुराम शर्मा ने कहा कि सीमा देवी द्वारा मुझे फंसाया जा रहा ।परशुराम शर्मा ने कहा कि सीमा देवी उनकी दूर की रिश्तेदार है और और घर आना जाना भी होता था । झोला छाप डॉक्टर ने कहा कि उन्होंने सीमा देवी को 5 हज़ार रुपया उधार भी दिया था और जब पैसे वापस मांगने गए तो झूठा केस में फसा रही है ।परशुराम शर्मा ने यह भी कहा कि उन्होने कभी सीमा देवी को किसी भी प्रकार का दवा दिया ही नहीं है।उन्होंने ने कहा कि सीमा देवी द्वारा मुझे और मेरी पत्नी दोनों को झूठा केस में फसाने की धमकी दी गई जिसकी लिखित शिकायत धनबाद एस पी, डीएसपी और पुटकी थाना प्रभारी को किया गया है । अब देखने की बात यह है कि इस मामले की जांच कब तक होती है और सच कब तक सामने आती है ।
Posted inJharkhand