आज दिनांक 26 अगस्त 2023 शनिवार के दिन जामाडोबा रोड पर आक्रोशित पारिवारिक लोग और रमजानपुर के जनता सड़क पर उतर आएं और पूरा रोड जाम करके प्रदर्शन करने लगे। शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को जामाडोबा रेलवे फाटक के पास समीर खान की दुर्घटना एक हाईवे से टक्कर होकर उनकी मौत हो चुकी थी जिनका करण लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है और और आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन और डीटीओ और ट्रक मालिक को दोषी ठहराते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं समीर खान की बेटी रोड पर उतर कर आम जनता के साथ अपने मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं आम जनता का कहना है छमा डूबा रोड पर 9 एंट्री का कोई रोक नहीं है यह हमेशा सुबह से रात तक बड़ी-बड़ी गाड़िया हाईवे चलती रहती है जिनका करण एक महीने में 15 से 20 तक दुर्घटना हो चुकी है आखिर इसे रोका क्यों नहीं जा रहा है प्रशासन क्या कर रही है कब तक यह दुर्घटना होती रहेगी यहां के आम जनता का पूरा आक्रोश डीटीओ पर है जो नो एंट्री का कोई मतलब बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ चलती जा रही हैं और दुर्घटना होती जा रही है। पुलिस प्रशासन भी मौजुद होने पर भी बेबस नज़र आ रहे हैं आख़िर कब समीर खान के परिवार को मुआवज़ा मिलेगा।
Posted inJharkhand