गोला प्रखंड क्षेत्र के साड़म पंचायत स्थित सेरेंगातू गांव में ग्रामीणों ने एक कुंवे में हाथी के बच्चे को गिरा हुआ देखा।इस संबंध में अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथी का बच्चा खेतों में लगी फसलों के तलाश में रात के अंधेरे में अक्सर गांव में चले आते हैं जहां अंधेरे का पता नहीं चल पाता है और वह इस तरह अक्सर गिर पड़ते हैं।ग्रामीणों ने इसकी सुचना वन अधिकारीयों को दिया जहां वन विभाग के टीम पंहुचकर कुंए में गिरे हाथी के बच्चे को सही सलामत बाहर निकाला।वन अधिकारीयों की मेहनत रंग लाई स्थानीय वन अधिकारी को सूचना पाकर वहां पहुंचे वन अधिकारीयों ने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाई इसके बाद वन विभाग की टीम बच्चे को बाहर निकालने के काम में जुट गई और वह सफलता पूर्वक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला वहीं इस काम में गांववालों का भी योगदान रहा।
Posted inJharkhand