स्लग- मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक दौरा
रिपोर्टर- सचिन गुप्ता
स्थान- हल्द्वानी
एंकर- मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक आजकल कुमाऊं दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने नैनीताल जू, रामनगर कार्बेट, हल्द्वानी में प्रस्तावित जू क्षेत्र और बंदरबाड़े का निरीक्षण किया, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने कहा की यह उम्मीद जताई जा रही है की हल्द्वानी में बनने वाले जू की योजना जल्द परवान चढ़ जायेगी, उन्होंने मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओ पर चिंता जताते हुए कहा की वन्य जीवो का स्वभाव उनके आम स्वभाव से थोड़ा बदल गया है, वन्य जीवो के स्वभाव बदलने को लेकर बैज्ञानिको की राय और जंगलो में वन्य जीवो के बीच कैसे उनके स्वभाव के लिहाज़ से बेहतर काम किया जाये इसको समझने का प्रयास किया जा रहा है की आखिर इंसान से डरने वाला वन्य जीव क्यों हमलावर हो रहा है, इसको रोकने लिए प्रदेश में एक्शन प्लान बनाया जायेगा, कॉर्बेट पार्क और आसपास के इलाकों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया है और इस मामले पर सभी डीएफओ के साथ भी अहम बैठक की गई है।
बाइट- समीर सिन्हा, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक