उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में अब बारिश की संभावना नहीं है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा और फिर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर गुजर रही है.मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, सितंबर के शुरुआती दिन भी शुष्क ही रहने वाले हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में औसतन अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को एक बार फिर उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अनुसार, दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि, कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.