AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस वक्त टेक वर्ल्ड में सबसे ज्यादा चर्चा वाला कोई टर्म ही नहीं है आए दिन हम सुनते हैं कि AI की वजह से कई लोगों की नौकरी चली गई दुनिया भर में चर्चा है कि आने वाले वक्त में AI करोड़ों लोगों की नौकरी खत्म कर देगा गोल्डमैन सेंश की रिपोर्ट के मुताबिक 2030 तक दुनिया भर में 30 करोड लोग AI की वजह से अपनी नौकरी खो देंगे इसका सबसे ज्यादा प्रभाव कोडर कंप्यूटर प्रोग्राम ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर, डाटा एनालिस्ट ,लीगल इंडस्ट्री मार्केट, एनालिस्ट रिसर्च ,जैसे जॉब पर पड़ेगा हालांकि धीरे-धीरे यह तमाम दूसरे सेक्टर्स में भी अपना दखल देगा और उधर भी लोगों की नौकरियां जाने का खतरा बढ़ेगा तो क्या ए सिर्फ नौकरी खत्म करने आया है भारत हो या अमेरिका यूरोप या दुनिया का कोई और हिस्सा सिलिकॉन वैली साइंस फ्रांसिस्को से लेकर टैक्स सिटी बेंगलुरु तक आज हर शहर में कॉर्पोरेट दफ्तरों में इस बात से ज्यादा शायद ही किसी और चीज का चर्चा हो लोग समझना चाहते हैं आखिर यह आई बला क्या है जो लाखों करोड़ों लोगों की नौकरियां खाने को तैयार दिख रहा है कहां से आया है और इंसान इसका मुकाबला क्यों नहीं कर सकेगा
Posted inJharkhand