दिल्ली – एशिया कप में बांग्लादेश-अफगानिस्तान बिगाड़ सकते हैं कई टीमों का ‘सिस्टम’, देखें रिकॉर्ड।

बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रमश: 1986 और 2014 से एशिया कप में हिस्सा ले रहा है। दोनों ही टीम भले ही अब तक एशिया कप ना जीत पाई हो, लेकिन इस टूर्नामेंट में उसने बड़ी टीमों को हार का सदमा दिया है। बांग्लादेश ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराया है‌ वहीं अफगानिस्तान की टीम भी बांग्लादेश और श्रीलंका को पटखनी दे चुकी है ।आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ऐसा कब हुआ, चलिए हम आपको विस्तार में समझते हैं…… 2012 की एशिया कप में बांग्लादेश ने मीरपुर के मैदान पर भारत को पांच विकेट से हराया था। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करके 290 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 49.2 ओवर में या टारगेट चेंज कर लिया। वहीं पाकिस्तान को 2018 के एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ने मात दी थी। उसे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों पर ऑल आउट हो गई। दूसरी बैटिंग करने आई पाकिस्तान की टीम लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही और 50 ओवरों में मात्र 200 रन ही बना पाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *