झारखंड पब्लिक हाई स्कूल मनातु चुटूपालू में झारखंड नौसेना एनसीसी रांची द्वारा दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।जिसमें रांची सहित 12 जिलों के लगभग 200 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए।इस दौरान कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट शुभम अवस्थी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को वेपन, टेंट पिचिंग, मार्चपास्ट, बोट ट्रेनिंग, खेल गतिविधि, मिलिट्री, परेड प्रशिक्षण के साथ एकता और अनुसासन की जानकारी दी गयी। लेफ्टिनेंट अवस्थी ने बताया कि नंबर वन झारखंड नेवी यूनिट एनसीसी रांची का उद्देश्य है की भारतीय नौसेना में प्रशिक्षण प्राप्त कर मातृभूमि की सेवा कर सके. साथ ही देश की एकता, अखंडता व अनुशासन में अपना योगदान दे सके।उन्होंने बताया कि 21 सितंबर से दस अक्तूबर तक ऑल इंडिया नौसैनिक कैंप के लिए प्री-कैंप का आयोजन पतरातू डैम में किया जायेगा।
Posted inJharkhand