सेल अपर सीम चासनाला खदान के ठेका मजदूर ने महाप्रबंधक चासनाला कोलियरी को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र देकर अपर सीम खदान को जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है नहीं तो आंदोलन करने के लिए वह बाध्य होंगे । ठेका मजदूरों ने बताया कि चासनाला अपर सीम खदान का स्वास्तिक और कोल माइनिंग ठेकेदार का कार्य 2 अगस्त से बंद है आज 22 से 23 दिन हो गए मजदूर के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। 600 से अधिक ठेका मज़दूर 20 से 25 वर्षों से चासनाला के अपर सीम और डीप माइन खदान में ठेका मजदूरी का कार्य कर रहे हैं किन कारणों से खदान को बंद किया गया है हम लोगों को कोई नोटिस या सूचना नहीं दिया गया है ।हम लोग दूरदराज से प्रतिदिन कार्य करने के लिए आते हैं और घूम कर घर जाते हैं । ठेका मजदूर कांड्रा स्थित सामाजिक संगठन सफल इंडिया कार्यालय पहुंचे और संस्था के सचिव प्रदीप महतो से मिले और चासनाला कोलियरी को चालू करवाने के लिए आग्रह किया।
Posted inJharkhand