पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक केबल कार में अचानक खराबी आ गई. इसके चलते केबल कार में बैठे 6 स्कूली बच्चों समेत 8 लोग 3000 फीट की ऊंचाई पर फंस गए. बताया जा रहा है कि केबल कार के तार टूटने की वजह से यह हादसा हुआ. पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बच्चों को रेस्क्यू करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा के बट्टाग्राम पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार सुबह हुआ. 6 बच्चे स्कूल जा रहे थे. तभी केबल कार अचानक रुक गई. इसके चलते 2 स्थानीय समेत 8 लोग फंस गए. इन्हें बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है.