गया के मोहनपुर प्रखंड के ग्राम बंदा मे अत्यंत दुखद घटना सामने आया जो 8 साल मासूम बच्चों को अपने ही चचेरे भाई ने गला दबाकर घटना को अंजाम दिया मृतक विकी कुमार के पिता कमलेश कुमार को कहना है की एक दिन पूर्व हमसे दीपू कुमार पप्पू कुमार से लड़ाई हुआ था उसके बाद मेरा गैस टंकी का सिलेंडर कुएं में फेंक मिला उसके बाद हल्लाचिला करने के बाद दीपू कुमार के मां ने कुछ महिलाओं के साथ बोल रही थी कि हमको बदनाम कर रही है अगर इसका बच्चा को कोई मार कर कुआ में डाल दिया जाएगा तो हमीं को बदनाम करेगा उसके बाद एक घंटा बाद विक्की कुमार का शव कुएं से बरामद मिला देखे इस रिपोर्ट को
Posted inBihar
गया – आपसी रंजिश में 8 वर्ष बच्चा को गला दबाकर हत्या शव को कुएं में फेका
