झाझा मैन मार्केट धुंआ टोली जाने के रास्ते में तलाव के पास आज फिर एक मृत बच्चा देखने को मिला आज बाजार की महिलाओं एवं बुद्धिजीवियों में आक्रोश देखने को मिला वही कैमरा पर आने में लोग घबराते नजर आए लेकिन वहां के कुछ युवाओं ने झाझा में चिकित्सा में आरोप लगाते नजर आए। और शासन प्रशासन दूर-दूर तक नजर नहीं आया। कुछ लोगों का कहना था वैसे माता-पिता जो बच्चे को पाल नहीं सकते इसीलिए फेंक देते हैं। मारकर वैसे पिता और माता को सजा मिलना चाहिए । कुछ लोगों ने तो खुलकर बोलने से भी पीछे नजर आए लेकिन चर्चा का विषय झाझा में बन गया कुछ डॉक्टर अवैध रुपया लेकर ऐसे बच्चे का अबॉर्शन करवाते हैं। वैसे डॉक्टर पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए झाझा की जनता की यह मांग थी लेकिन लोग कैमरा में नजर आने से डरते नजर आए लेकिन आगे आकर उसे बच्चा का दाह संस्कार करें वैसा कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। जब न्यूज़ इंडिया 24 के पत्रकार से वहां के युवाओं से बातचीत हुआ तो युवाओं डरते डरते बोले झाझा में क्या हो रहा है। इसको देखने के लिए ना सांसद ना विधायक ना अध्यक्ष प्रत्याशी के पास समय है। बस वहां पर युवाओं का एक ही चीज मांग ता उसे मृत बच्चा को इंसाफ मिले।
Posted inBihar