भारत के 18 साल के युवा चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट के टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अब वो फाइनल में एक और दिग्गज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से भिड़ेंगे. अब भारत के चेस फैन्स इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि वो फाइनल में मैग्नस कार्लसन को रौंद देंगे. भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ट्विटर पर प्रज्ञानानंद को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया. वैसे विश्वनाथन आनंद भारत के दिग्गज चेस खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने साल 2000 और 2002 में FIDE World Cup का खिताब अपने नाम किया था.
Posted inNational
बाकू – 18 साल के प्रज्ञानानंद विश्व कप शतरंज के फाइनल में, कार्लसन को हराकर इतिहास रचने का मौका
