गया
एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
गया के प्रभावती अस्पताल के बच्चा वार्ड एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, आग लगते ही महिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया…बता दे आगलगी की घटना जहां पर हुई, वहां पर 7 नवजात भर्ती थे…हालांकि सभी को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया और आग पर काबू पाया गया…जानकारी के अनुसार प्रभावती अस्पताल के बच्चा वार्ड एसएनसीयू में एसी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई… आग की लपटें देखकर अस्पताल के लोगों ने मौजूद लोगों की मदद से बच्चा वार्ड में भर्ती सभी सात नवजातों को वहां से सुरक्षित निकाला. इस बीच अस्पताल में हो रहे मिनी अग्निशामक यंत्र का तुरंत उपयोग किया गया और आग पर कुछ समय बाद ही पूरी तरह से काबू पा लिया गया. वैसे सूचना के बाद अग्निशामक विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया था…..फिलहाल सभी नवजात बच्चों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया है…