बिहार से बवाल की खबरें सामने आई है. नागपंचमी पर कल मोतिहारी और बगहा में दो गुटों के बीच बवाल हुआ है. महावीरी झण्डे के दौरान अकेले मोतिहारी जिले के तीन जगहों पर झड़प की खबर है. मेहसी ,कल्याणपुर और दरपा थाना क्षेत्र में झड़प हुई है. असामाजिक तत्वों ने तीनो जगहों पर जुलूस पर पथराव किया था. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से सभी जगहों पर स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रंण में हैतीनो जगह पुलिस कैम्प कर रही है.
नई दिल्ली – नागपंचमी पर मोतिहारी और बगहा में दो गुटों के बीच बवाल, जुलूस में पथराव और आगजनी
