स्थान क्षरोट्रैक्ट क्लब बीआईटी सिंदरी द्वारा सोमवार 21 अगस्त को छात्राओं के बीच पर्सनल हाइजिन विषय पर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल रंगमती, उत्क्रमित हाई स्कूल रंगमती, डीएवी हाई स्कूल तासरा के नौवीं व दसवीं कक्षा के (750) सात सौ पचास छात्राओं के बीच (3000) तीन हजार निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में बीआईटी की छात्रा राजश्री, मनीषा, आयुषी, शिल्पी, अदिति, ऋषिका, झील, निधिश्री तथा आयुष, अमन, पुलकित, सुमित, प्रियेश, प्रताप, शुभांशु, शशिकांत, अभिषेक, शाहजमान, विष्णु, सार्थक, तुषित, रिमिल आदि मौजूद थे।इस अभियान में लड़कियों को पीरियड्स, सेनेटरी पैड के उपयोग और पीरियड्स के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई।डीएवी पब्लिक स्कूल रंगामाटी के प्रिंसिपल ने भी कार्यक्रम के बारे में दो शब्द बोले और क्लब के सदस्यों के काम की सराहना की। कार्यक्रम कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ और बच्चों को भी बहुत प्रेरणा मिली |
Posted inJharkhand