राज्य के ट्रेड यूनियन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रिताब्रता बनर्जी एवम राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को बुलाया गया था। मौके पर उपस्थित थे जिला के सभापति नरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ,जमुरिया विधायक हरिराम सिंह और पश्चिम बर्दवान जिला के इंटक के प्रेसिडेंट अभिजीत घटक। राज्य के मंत्री एवम इंटक के राज्य के प्रेसिडेंट को फूलो की माला और उतरन पहना कर समानीत किया गया। मंत्री मलय घटक ने कहा की कोयला खदान के यूनियन के लोगो के लिए सरकार हर एक कदम पर साथ है और यह बहुत गर्व की बार है की जब से राज्य के लोगो ने आशीर्वाद देकर ममता बनर्जी की सरकार को सत्ता में लाया है तब से कोई भी लेबर यूनियन के तरफ से बंद अथवा अवरोध देखने को नहीं मिलता है । किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हम और हमारे पार्टी के कर्मी बैठ कर,विचार विमर्श कर के हल कर देते है जो की काफी सराहनीय बात है और ऐसे आगे भी होता रहेगा।
Posted inWEST BENGAL