शिल्पा शिंदे, सिद्धार्श शुक्ला, गौतम गुलाटी और रुबीना दिलैक ये कुछ ऐसे बिग बॉस विनर हैं जिन्हें अकसर उनके गेम के लिए याद किया जाता है. ये सब टीवी की दुनिया से थे और इन्होंने बिग बॉस हाउस में ऐसा गेम खेला कि अपने प्रतिद्वंद्वियों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. अब बात करें बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की तो इसमें मेकर्स का पूरा फोकस यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर रहा. यह मायने नहीं रखा कि ये कितना कंटेंट दे सकते थे. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हन, मनीषा रानी, पुनीत सुपरस्टार और आशिका भाटिया जैसे नाम आए. अभिषेक मल्हन जहां खुद से अपने को विनर मानकर चल रहे थे तो वहीं मनीषा रानी की बातें एक समय के बाद ओवर हो रही थीं. आशिका तो पूरे गेम में समझ ही नहीं पाईं कि वह करने क्या आई हैं. फैन्स को उम्मीद थी कि अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव में एक हेल्दी टक्कर होगी. यहां भी निराशा हाथ लगी. दोनों ने भाईचारा बना लिया.तेज तर्रार तेवर रखने वाले अभिषेक मल्हन अगरएल्विश को टक्कर देते तो शायद वह गेम जीत सकते थे. लेकिन यहां भाईचारा और फॉलोअर्स का खौफ उनपर हावी रहा.
Posted inDelhi