मगध प्रमंडलीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन…

बोधगया
पुरुषोत्तम कुमार की रिपोर्ट

मगध प्रमंडलीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन
दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का आयोजन

अभी समान्य जीवन जिने के लिए कम से कम प्रति व्यक्ति की आमदनी 50 हजार से उपर होना चाहिए। लेकिन क्या बिहार की स्थिति ऐसी है ? क्या देश की स्थिति ऐसी है ? जिस समय हमारा भारत आजाद हुआ था। उस समय एक डालर की किमत एक रुपए था। आखिर कैसी व्यवस्था, स्थिति को आपने कैसा संभाला कि यह एक रुपए आज अस्सी रुपए हो गया है। आज महंगाई की स्थिति वही है, शिक्षा की स्थिति बत से बत्तर हो गई है। उक्त बाते रविवार को बोधगया के नोड वन के पास स्थित महाबोधी सांस्कृतिक केन्द्र में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के द्वारा आयोजित मगध प्रमंडलीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने कहीं। उसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश महासचिव राम किशोर सिंह उर्फ चुन्नु चन्द्रवंशी ने किया। मंच का संचालन पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने किया। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि वात्सायन के द्वारा पगड़ी पहनाकर किया गया। इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता एक ही माला में समाकर अपने एकता का परिचय दे रहे थे। इस दौरान बिहार के विभिन्न जगहों से पहुंचे सौकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पार्टी के सदस्यता को ग्रहन किया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां कि सरकार के कथनी और करनी में अंतर को परिलक्षित करता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *