श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर की सबसे विहंगम तस्वीर जारी की है.यह तस्वीर मंदिर के फ्रंट साइट से दिख रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूतल पर पूर्व और पश्चिम दिशा में लंबाई 380 फीट , उत्तर और दक्षिण दिशा में चौड़ाई 250 फीट होगी.यह मंदिर भूतल के साथ तीन मंजिल का होने वाला है.इसके लिए लगभग 4.70 लाख क्यूबिक फिट नक्काशी दर पत्थरों को राजस्थान के भरतपुर जिले में बंसी, पहाड़पुर और सिरोही जिले के पिंडवाड़ा से लाया गया है. गर्भ गृह के भीतर का निर्माण राजस्थान की मकराना पहाड़ियों के सफेद संगमरमर के द्वारा किया गया है जिस पर नक्काशी का काम भी लगभग पूरा हो चुका है.
Posted inuttarpradesh