दिवंगत पत्रकार विमल कुमार यादव,को श्रद्धांजलि अंबेडकर विचार मंच झाझा संयोजक भरत भूषण के अध्यक्षता में किया गया, दिवगंत अररिया के पत्रकार विमल कुमार यादव को श्रद्धांजलि देने अंबेडकर बिचार मंच में पढ़ने वाले छोटें- छोटे बच्चे शामिल हुऐ, श्रद्धांजलि आयोजन कर्ता भारतीय मिडिया फाउंडेशन के जमुई जिला प्रभारी ब्रहम्देव प्रसाद यादव, पत्रकार मो ०मुदसीर, वैदिक पत्रकार महासंघ से पत्रकार संजय कु ० शर्मा, पत्रकार बलजीत कुमार पासवान, पत्रकार डिस्की गुप्ता, समाजिक कार्यकर्ता, विनोद यादव उर्फ फुटल कपार, समाजिक कार्यकर्ता भैयालाल माथुरी, कामरेड जोगेन्द्र रावत, कई अन्य बन्धु ने मोमबती जलाकर, दो मिनट मोन रहकर दिवगंत अररिया के पत्रकार विमल कुमार यादव को सच्ची श्रद्धांजलि दी, सभी ने विमल कुमार अमर रहे, दोशी को अविलंब फांसी की सजा दो, इस जघन्य हत्या चौथा स्तभ को दिन दहाड़े गोली मार देना सुशासन बाबू पर शासन प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है, वक्ताओं ने कहा कि पिछले साल भी सिमुलतला के पत्रकार गोकुल यादव को भी दिन दहाड़े गोली मार दिया जाता है, अपराधी पकड़े गए कुछ छुट गये लेकिन पिडिता को अभी तक न्याय नही मिला है, पत्रकार चौथा स्तभ खतरे में है, पिडिता को न्याय मिले, पत्रकारों को सुरक्षा मिले, पत्रकारों के लिए सुरक्षा दृष्टि से अलग नियम बनाया जाए पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान के लिए भारतीय मिडिया फाउंडेशन आवाज उठाएगी, संघर्ष करेगी जिससे पत्रकार को न्याय मिले एवं सुरक्षा भी मिले
Posted inBihar