केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से कहा कि भारत में उद्यमशीलता परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिला है। देश में तेजी से स्टार्टअप्स की संख्या में इजाफा हुआ है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में हुई G20 की डिजिटल इनोवेशन एलायंस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, पिछले एक दशक में भारत के उद्यमशीलता परिदृश्य में काफी बड़ा बदलाव आया है। बता दें, भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है, जिसके तहत कई मुद्दों पर अलग-अलग शहरों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। आगे कहा कि देश में एक दशक पहले 500 स्टार्टअप थे, जिनकी संख्या बढ़कर एक लाख हो गई है और 108 स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन चुके हैं। हमारे देश में डेवलपमेंट और इनोवेशन की भावना है, जिससे नए सॉल्यूशन मिलते हैं।
Posted inBihar