अलीगढ़
प्रेम अग्रवाल की रिपोर्ट
बारिश से शहर में फिर से भरा पानी
नागरिकों को हुई परेशानी
बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की स्मार्ट सिटी की मुहिम और नाला-नाली के सफाई अभियान को आइना दिखा दिया।बारिश से शहर का कोई भी इलाका अछूता नहीं रहा जहां की सड़कें, नाली, नाले बारिश के पानी से लबालब न हो गए हों।
महानगर के साथ देहात क्षेत्र में रविवार सुबह से दोपहर तक कभी तेज तो कभी रुक – रुककर हुई, हालांकि इस बारिश से जितनी राहत मिली, उससे कहीं अधिक आफत भी लोगों को उठानी पड़ी। रामघाट रोड समेत तमाम निचले इलाकों में जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, कई इलाकों में जलभराव के साथ ही सड़क पर कीचड़ और गंदगी उफन आने से राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के तमाम निचले इलाकों में बारिश का पानी मकान और दुकानों में जा घुसा। इससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी। बारिश से मामू भांजा, अचल ताल, रसलगंज, सराय रहमान, बारहद्वारी, रघुवीरपुरी,अनूपशहर रोड आदि समेत कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो गया।