बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने याद किया देश के बोस को 18 अगस्त 2023 दिन बुधवार को बंगाली वेलफेयर सोसायटी के द्वारा गोल्डन जुबली हॉल आईआईटी आईएसएम धनबाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और भारतीय स्वतंत्रता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह खुलासा करना था कि जस्टिस मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 1945 को ताइपाई में कोई विमान दुर्घटना नहीं हुई थी, इसलिए नेताजी की मृत्यु 18 अगस्त 1945 को नहीं हुई थी। मुख्य वक्ता श्री अरको भादुड़ी, पत्रकार और शोधकर्ता, ने नेताजी की विचारधारा, स्वतंत्र भारतीय के बारे में उनकी योजना और मॉथलैंड की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष पर ध्यान केंद्रित किया। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती सुतापा सेनगुप्ता के निर्देशन में आईआईटी आईएसएम की सांस्कृतिक शाखा “ओइटिरजो” द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नेता जी प्रेमी उपस्थित थे। सहयोगी सिन्हा जी के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand