झाझा-इन दिनों बेखौफ अपराधियों दिन दहाड़े बदमाशो ने लगातार घटना को अंजाम दे रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को देखने को मिला। जहां जहां पंप के कर्मी से हथियार के बल पर रूपये और मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया।घटना थानाक्षेत्र के मधुवा गांव के पास हुई है।लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र जिनहारा गांव के रहने वाले पेट्राल पंप कर्मी अशोक मंडल ने घटना की जानकारी झाझा थानाध्यक्ष को आवेदन दे कर दिया पेट्रोल पंपकर्मी ने बताया कि जिनहारा पेट्राल पंप से झाझा थाना क्षेत्र सर्किल नंबर एक के कई दुकानदार पेट्राल,डीजल लेकर आते है।जिसका बकाया राशि लेने के लिए वह बनजामा,पैरगाहा,सहिया एवं अन्य गांव पहुॅचा था और लोगों से पैसा क्लेकशन कर वापस पेट्राल पंप जा रहा था कि तभी मधुवा गांव के पास ज्योहि मै अपने बाइक से पहुॅचा वैसे ही पीछे से दो बाइक पर चार लोग पीछा करते हुए मेरा रास्ता रोक लिया और दो लोग पिस्तौल दिखाते हुए मेरे पास क्लेकशन किये हुए पचास हजार रूपये और मोबाइल छिन लिया।घटना को अंजाम देते हुए वे लोग मौके से भाग निकला।पीड़ित ने बताया कि छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले दो लोग 20से 22 वर्ष के थे एक लगभग 40 वर्ष का तथा एक 50वर्ष उम्र के थे।घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर पुलिस को दिया गया तो लक्ष्मीपुर पुलिस ने घटना स्थल झाझा होने की बात कहते अपनी पल्ला झाड़ते हुए झाझा थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही।
Posted inBihar