सिवनी
रामनरेश पटेल की रिपोर्ट
रविन्द्र ठाकुर ने सफाई कार्य का किया श्री गणेश
रोड को साफ करते दिखे रविन्द्र ठाकुर
सिवनी जिला की ग्राम पंचायत पिपरिया नाई की नवनिर्वाचित सरपंच सीमा ठाकुर के पति रविन्द्र ठाकुर शपथ ग्रहण करने के बाद पंच पति मनोज सिंगारे एवं सुम्मीलाल मर्सकोले ग्रामीणों के साथ रोड पर हो रही गंदगी को साफ करते दिखे।आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पिपरिया नाई उस ग्राम पंचायत का नाम है जहां से विगत दिनों ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच और रोजगार सहायक के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद सचिव अनिल गोल्हानी को निलंबित और रोजगार सहायक चन्द्रमोहन शाक्यवर की सेवा समाप्त के आदेश जिला कलेक्टर के द्वारा दिया गया है। और मीडिया के माध्यम से मामले को गंभीरता उठाया गया था। वही विगत आठ साल के कार्यकाल में ग्राम पंचायत पिपरिया नाई में लाखों रुपए का बंदरबांट करते हुए भ्रष्टाचार किया गया है, सरकारी खजाने को खाली तो किया गया लेकिन विकास के नाम पर ग्राम पंचायत पिपरिया नाई जीरो रही। जिसके चलते ग्रामीणों ने आरटीआई के तहत लाखों रुपए के भ्रस्टाचार के जांच की मांग की है।लेकिन, दो महीने से भी अधिक समय के बाद अभी तक आरटीआई के तहत जांच न होना,धनौरा जनपद पंचायत के कर्ताधर्ताओं की मिली भगत और ढुलमुल रवैया को दर्शाता है।