कानपुर में फिल्म गदर-2 देखने गए एक दर्शक के साथ मारपीट की गई. साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल में युवक ने एसी खराब होने को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई तो बाउसंरों ने उसे धुन डाला. शिकायत के बाद पुलिस पहुंची तो आरोपी बाउंसर भाग निकले.
Posted inNational uttarpradesh
कानपुर – फिल्म गदर-2 देखने गए एक दर्शक के साथ मारपीट, बाउंसर फरार
