झरिया न्यूज़ आज 16/08/2024 को झरिया के कतरास मोड में धनंजय यादव एवं निरंजन हत्या में गिरफ्तारी के मांग करते हुए उनके समर्थक द्वारा झरिया बंद कराते हुए हत्यारे के गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया और झरिया थाना के पीसीआर क्षतिग्रस्त करते हुए प्राइवेट गाड़ियों को भी तोड़फोड़ की गई पीसीआर के सभी पुलिस कुर्मी जान बचाकर भागे
Posted inJharkhand
झरिया – धनंजय यादव एवं निरंजन हत्या में गिरफ्तारी के मांग करते हुए उनके समर्थक द्वारा झरिया बंद…
