आज दिनांक 16 अगस्त 2023 को युवा एकता मंच ( पुटकी) के बैनर तले पुटकी के ग्रामीणों द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी एवं बी.सी. सी. एल. मैनेजमेंट के विरोध में आक्रोशित पैदल मार्च निकाला गया । महिलाओं द्वारा अपने हाथो में झाड़ू लेकर विरोध किया गया । ग्रामीणों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने बिना ग्रामीणों के साथ बैठक किए बिना एवं बिना विश्वास में लिए भूमि पूजन करने जा रही है ।यदि कंपनी ने ऐसा किया तो भूमि पूजन के वक़्त कंपनी को ग्रामीणों के कड़ी विरोध का सामना करना पड़ेगा ।पैदल मार्च पुटकी प्रभु नाथ महतो चौक से पारबाद पूल होते हुए पुटकी 17 नंबर जंगल तक पहुंची जहां पहले से पेड़ कटाई का कार्य चल रहा था ,ग्रामीणों ने तुरंत कार्यों को बंद करवाया तथा कंपनी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे ।हो हंगामा देख माइनिंग मैनेजर अभिराज जी कार्य स्थल पर आए और ग्रामीणों से बात किया और ग्रामीणों के मांग और नियोजन संबंधी बातों को आला कमान के समक्ष रखने का आश्वासन दिया ।वहीं रामू पासवान और शंभू पासवान ने कहा कि अगर जल्द ही कंपनी हमारी मांगो को पूरा नहीं करेगी और हमारे साथ वार्ता नहीं करेगी तो हम ग्रामीण लोग इससे भी अधिक उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे । मौके पर रामू पासवान ,शंभू पासवान,नीतीश रवानी,अंकुश बाउरी,किशोर बाउरी,मोहम्मद , चांद परवेज ,नन्हे अंसारी ,राजन अहमद,मनोज पासवान,मीरा देवी, साको देवी,मालती देवी,गौरी देवी,आरती देवी ,रीता देवी एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted inJharkhand