32 कंपनी बन्नुबग़ीचा के द्वारा मननपुर ईटोंन के महंथ स्टेडियम में पौधा रोपण कार्यक्रम।
लखीसराय जिला से सुजीत कुमार संग रुपेश कुमार की रिपोर्ट।
लखीसराय जिला अंतर्गत बन्नुबग़ीचा 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशानुसार डी 32 कंपनी बन्नुबग़ीचा के द्वारा मननपुर ईटोंन के महंथ स्टेडियम में पौधा रोपण का काम किया। इस काम को कम्पनी कमांडर श्री जसवीर सिंह तौमर के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों एवम चानन के कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ किया गया। प्रभात फेरी एवम तिरंगा रैली के माध्यम से और आम नागरिकों के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत डॉग शो कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें हैंडलर के इशारे पर डॉग ग्लोरी, को को,जो जो ,मलका ने कई कर्तव्य दिखाया और प्रशिक्षित कुत्ते ने छिपाकर रखे विस्फोटक की पहचान की। हेंडलरो के द्वारा कुत्ते से योगा करवा कर लोगो को दिखाया साथ ही साथ डॉग के द्वारा ssb जवान ने मननपुर रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रक को प्रशिक्षण कर सतर्क करवाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित ssb जवान , चानन प्रमुख़ प्रतिनिधि दिनेश यादव , ईटोंन पंचायत के मुखिया प्रतिनधि उमेश पासवान , भलुई पंचायत के मुखिया प्रदीप पासवान , फूलन देवी, धनराज कुमार , बमबम यादव समेत अन्य लोग शामिल थे ।