15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज लक्ष्मीपुर प्रखंड के हारचक टोला,झटहबा में 250से अधिक महिलाओं के बीच साड़ी वितरण का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि लक्ष्मीपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबी यादव इस अवसर पर उपस्थित हुए, इस अवसर पर लवांवित गांव अलग जरा, झटहबा,हरलबा,तिलकपुर, के गरीब ग्रामीण महिलाएं आदिवासी महिलाएं उपस्थित हुए एवं सभी को साड़ी देकर सम्मानित किया, महिलाएं डॉक्टर साहब के हाथों साड़ी प्राप्त कर बहुत खुश हुई एवं उन्हें खूब सारा आशीर्वाद दिया और महिलाओं ने कहीं की अबकी बार डॉक्टर साहब को ही वोट देंगे, समाजसेवी डॉक्टर नीरज शाह ने गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, अपने बयान में डॉक्टर नीरज शाह ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ी सेवा है इससे बड़ा कोई सेवा नहीं है विधायक बनना चुनाव जीतना तब विकास करना यह हमारा उद्देश्य नहीं है, हम विधायक बनने से पहले आज भी कल भी समाज सेवा करते रहेंगे, यदि जनता ने चाहा विधायक सब के आशीर्वाद से झाझा विधानसभा के बनेंगे तो अपने विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए आगे रहेंगे, चुनाव लड़ने के मुद्दे पर डॉक्टर नीरज शाह ने कहा भाजपा पार्टी यदि टिकट देती है तो ठीक है नहीं देती है तो भी ठीक है चुनाव तो हर हाल में लड़ना है, भ्रष्टाचार जमुई जिला शिक्षा विभाग में महा घोटाला 3 अरब का होने के सवाल पर डॉक्टर नीरज शाह ने कहा की आज के समय में सभी पदाधिकारी व्यवसाई का आय सम्पत्ति का हिसाब सरकार को लेना चाहिए, डॉक्टर के यहां छापेमारी हो जाती है परंतु इंजीनियर, अधिकारी बच जाते हैं, कैसे बच जाते हैं पता नहीं चल पाता है, यही हाल शिक्षा विभाग का भी है, सभी के मिलीभगत से जांच नहीं हो पाती है एवं पदाधिकारी करप्शन करते रहते हैं, नीरज शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हम माननीय प्रधानमंत्री को सहयोग करने के लिए तैयार हैं वैसे भ्रष्टाचारी जो भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे कड़ी से कड़ी सजा दें, भ्रष्टाचार हम तो खत्म नहीं कर सकते परंतु कम जरूर हो सकता है इसमें हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं औरों को भी करनी चाहिए, तीन अरब शिक्षा घोटाला की जांच अवश्य होनी चाहिए, इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि पंचायत के गन्ने मान लोग उपस्थित हुए एवं सभी ने डॉक्टर नीरज शाह नीरज शाह जिंदाबाद के नारे लगाए एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में झाझा विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर नीरज शाह को विधायक बनाने का नारे लगाए
Posted inBihar