32वीं वाहीनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का किया गया आयोजन फतेहपुर के गुरपा में 32वीं वाहीनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कमांडेंट श्री ललित कुमार के निर्देशन एवं गुरपा के प्रभारी श्री ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में हुआ। ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें गांव के विभिन्न चौक चौराहा से घूम कर वापस जी समवाय गुरपा कैंप पहुंची। उन्होंने कहा कि आजादी के 77 वें वर्षगांठ मनाया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अवसर पर हमारे प्रधानमंत्री जी ने आवाहन किया है कि हमारे देश में हर घर तिरंगा लहराना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों में देशभक्ति का संचार हो सके एवं देश के प्रति अपने करतब को समझें तथा देश के लिए शहीद जवानों के बलिदानों को जाने। इस मौके पर श्री ज्ञानेश्वर सिंह (सहायक कमांडेंट) एवं अन्य जवान शामिल रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में गुरपा ओपी के प्रभारी राजेश कुमार पासवान एवं जवान मौजूद रहे।
Posted inBihar