आज दिनांक-14/08/2023, दिन-सोमवार को करेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पचडा़ में उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में अमृत महोत्सव के तहत अमृत वाटिका अंकरौलिया तालाब में बनाया गया । वीर शहीदों का स्मारक बना कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया । अमृत वाटिका कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित माननीय मुखिया “महेश प्रसाद साव”,पंचायत सचिव-तालेशवर गोप,रोजगार सेवक-संजर हुसैन,वार्ड सदस्य-सुरेश कुमार साव,पूर्व उप मुखिया-कृष्णकांत कुमार,अशोक साव,संतोष कुमार साहू,छोटेलाल कुमार,आशीष कुमार साव,समाजसेवी-कृष्णा कुमार गुप्ता,राम कुमार साव,अखिलेश पासवान,वार्ड सदस्य-कालो राम,संजय कुमार साहू,दीपक कुमार,तेजो साव,बिनोद दास,रामकिशन साव,विनय कुमार साव,वार्ड सदस्य-गोवर्धन साव,कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष- श्री बालेश्वर साव,वार्ड सदस्य-छोटन पासवान,चंद्रनाथ महतो,जगदीश साव,स्वास्थ्य सहिया-कविता देवी,सुनैना देवी,आंगनबाड़ी सेविका-शांति देवी,यशोदा देवी,रुकमणी देवी,जल सहिया-बैजन्ती देवी,उषा देवी एवं अन्य महिला-पुरुष काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर अमृत वाटीका का कार्यक्रम में भाग लिये । और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर मेरी माटी-मेरा देश माननीय प्रधानमंत्री- “नरेंद्र मोदी जी” के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
Posted inJharkhand