मध्य प्रदेश कटनी ग्राम पंचायत इटोली में उपसरपंच शशिकांत तिवारी की भरी गई फर्जी हाजिरी, ठोक रहे ताल चुनावी मैदान में ढीमरखेड़ा- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इटोली में उपसरपंच शशिकांत तिवारी कि मनरेगा में फर्जी हाजिरी भरी गई है चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। निशान हैं कांच का गिलास इटोली की जनता का कहना है कि मनरेगा के पैसा से पहले ही कांच की गिलास में रसमलाई भर -भरकर खा लिया है। एक बार फिर से चुनावी मैदान में उपसरपंच शशिकांत तिवारी सरपंच की दावेदारी ठोक रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरपंच बने तो इस बार कांच की गिलास में पूरे घर को रसमलाई खिलाएंगे अभी तक तो अकेले खाते थे अब पता नहीं किस-किस को शामिल करेंगे। इटोली के ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उपसरपंच शशिकांत तिवारी के यहां 4 नौकर पहले से ही काम कर रहें हैं वह क्या मनरेगा में काम करेंगे। फर्जी हाजिरी को लेकर ग्रामीणों में व्यापक रोष व्याप्त है। जब इस विषय में उपसरपंच शशिकांत तिवारी जी से बात की गई तो बताया गया कि में काम करने नहीं जाता मुझे तो केवल पैसे से मतलब है, पैसा मिलना चाहिए कहीं से भी मिले अगर जांच भी आ जाएगी तो मेरा क्या होगा पैसा देकर मैं अधिकारियों से सामंजस्य बना लूंगा। उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं कर लेगा। मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर एफ आई आर की जाएगी विनोद पांडे सीओ
Posted inMadhya Pradesh