घुवारा।। घुवारा तहसील परिसर में लोकसेवा केंद्र के मैनेजर देवेंद्र विश्वकर्मा व ऑपरेटरों के खिलाफ अबैध वसूली के चलते लोगों के द्वारा नाराजगी जताते हुए घुवारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। बताया जाता है कि लोकसेवा केंद्र मैनेजर देवेंद्र विश्वकर्मा व ऑपरेटरों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में लोगों से अबैध वसूली की जा थी। जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए घुवारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लोक सेवा केंद्र में नियमानुसार शुल्क की बजाय अधिक रूपयों की अबैध वसूली की जा रही है। वहीं आवेदकों द्वारा बताया गया है आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आठ दिनों तक इंतजार लोगों को करना पड़ता है। फिर भी निश्चित समय सीमा में प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इन्हें के ऐवज में लोक सेवा केन्द्र मैनेजर देवेंद्र विश्वकर्मा व उसके ऑपरेटरों द्वारा मनमानी रकम वसूली जा रही है। वहीं ग्रामीण गोवर्धन पाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि लोक सेवा केंद्र संचालक की मिलीभगत से प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर मनमाने मनमानी की जा रही है। और सेंटर के मैनेजर की मिलीभगत से आय, जाति जैसे प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अबैध राशि की वसूली की जा रही है। वहीं इन प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए एक हजार रुपए तक लिया जा रहा है। वहीं ऑपरेटर छोटे से काम के लिए बेहिसाब पैसे की मांग करता है। इसके अलावा दावा यह भी किया जा रहा है कि एक घंटे के भीतर ही प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया जाएगा। क्योंकि तहसीलदार के डिजिटल साइन की लोक सेवा केंद्र का संचालक अपने पास रखता है। जिसके चलते लगातार उसके द्वारा मनमानी की जा रही है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हर रोज 200 से ज्यादा लोग आय और जाति, निवास तमाम तरह के प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचते है। सबसे ज्यादा आय प्रमाण पत्र बनाने वालों की भीड़ रहती है। जिसके चलते लोगों को प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी शासन प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी बेखबर बना हुआ है। इसी से नाराज़ होकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ने घुवारा तहसीलदार ऋतु सिंघई को ज्ञापन सौंपकर लोक सेवा केन्द्र के मैनेजर देवेंद्र विश्वकर्मा व ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Posted inMadhya Pradesh